e-Notice

e-Notice
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
(पंजीकृत अन्र्तगत अधिनियम 33/1907-08) एवं बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सम्बद्धीकरण सं० 17/1984
27, August (2025) ( 11:03 PM )
Subject : सभी सदस्य अधिवक्ताओं व अन्य सहयोगी अधिवक्ताओं को सूचित किया जाता है कि लखनऊ बार एसोसिएशन परिसर के सभी 8 बरामदों की सफाई, पेंटिंग व नामकरण कार्य सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा।
महत्वपूर्ण सूचना | लखनऊ बार एसोसिएशन
सभी सदस्य अधिवक्ताओं व अन्य सहयोगी अधिवक्ताओं को सूचित किया जाता है कि लखनऊ बार एसोसिएशन परिसर के सभी 8 बरामदों की सफाई, पेंटिंग व नामकरण कार्य सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा।
इससे पूर्व परिसर में मौजूद सभी पोस्टर, स्टीकर, बैनर व फ्लैक्स—जो बरामदों, दीवारों, दरवाज़ों, मुख्य कार्यालय व बाथरूम आदि पर लगे हैं—आप स्वयं एक सप्ताह के भीतर हटा लें।
सप्ताह भर के भीतर न हटाने पर:
एसोसिएशन स्वयं उन्हें हटवाएगा और संबंधित अधिवक्ता के लेज़र पर ₹5000/- का जुर्माना अंकित किया जाएगा।
पेंटिंग कार्य के बाद यदि कोई अधिवक्ता दोबारा पोस्टर/बैनर लगवाते पाए जाते हैं, तो उनकी सदस्यता एक वर्ष के लिए समाप्त कर दी जाएगी।
सभी से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि हमारा परिसर स्वच्छ और गरिमामय बना रहे।
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के सदस्यों एवं अन्य अधिवक्ताओं को सूचित किया जाता है कि लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ परिसर मे कुल 08 बरामदे है जिसमे अधिवक्तागण बैठकर अपना विधि व्यवसाय का कार्य करते है। पूरे परिसर मे तथा बरामदे के अन्दर एवं बाहरी दीवारों पर चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं के स्टीकर, पोस्टर, फ्लैक्स व बैनर लगे हुए है और सम्पूर्ण बरामदे, काफी गन्दे प्रदर्शित हो रहे है एवं लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के मुख्य कार्यालय की बाहरी दीवार, दरवाजे एवं बाथरूम आदि जगह पर स्टीकर लगे हुए है सूचित किया जाता है कि सितम्बर 2025 के प्रथम सप्ताह से सभी बरामदों एवं पूरे परिसर की पेटिंग का कार्य लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा कराया जाना है तथा बरामदो का नामकरण होना है इसलिए आप लोग अपने स्टीकर, पोस्टर, फ्लैक्स व बैनर एक सप्ताह के अन्दर हटावा लें। विशेष रूप से अवगत कराना है कि लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ परिसर के बरामदों के अन्दर एवं बाहरी दीवारों पर लगे हुए स्टीकर, पोस्टर व बैनर यदि एक सप्ताह के अन्दर नही हटवाये जाते है तो प्रत्येक उन एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा हटवाया जायेगा और उन सदस्य अधिवक्ताओं के लेजर पर प्रति अधिवक्ता रूपया 5000/- बतौर जुर्माना धनराशि अंकित कर दी जायेगी और जो कि उनके द्वारा देय होगी। सभी बरामदो की सफाई व पेंटिग हो जाने के पश्चात् यदि किसी अधिवक्ता द्वारा जो लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ का सदस्य है उसके द्वारा पुनः बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स व स्टीकर आदि लगवाया जाता है तो उसकी सदस्यता एक वर्ष के लिए समाप्त कर दी जायेगी।
अध्यक्ष
Ramesh Prasad Tiwari
Advocate

महामंत्री
Braj Bhan Singh 'Bhanu'
Advocate